unit 1 इकाई 1 पुनर्जागरण और व्यक्तिवाद परिचय - रीनेसा इतालवी शब्द है जिसका अर्थ है पुनर्जन्म ,( फिर से जागना ) यूरोप में 14 वी से 17 वी शताब्दी के बीच हुई सांस्कृतिक हलचल को पुनर्जागरण कहा जाता है यह सदी इसलिए पुनर्जागरण का युग माना जाता है क्योंकि इस शताब्दी में यूरोप में ना सिर्फ कला और साहित्य को , बल्कि बौद्धिक एवं सामाजिक जीवन में अनेक पहलुओं को पुनर्जीवित किया गया, यह शीघ्र ही संपूर्ण यूरोप में फैल गया वास्तव में पुनर्जागरण ने मध्ययुगीन धर्म और परंपराओं से चिंतन को मुक्त कर के तर्क को बढ़ावा दिया इसने साहित्य , विज्ञान , और मानव के प्रत्येक क्षेत्र को प्रभावित किया पुनर्जागरण काल में मुख्यतः मानवतावाद , व्यक्तिवाद , धर्मनिरपेक्षतावाद जैसी महत्वपूर्ण प्रगति यूरोपीय इतिहास में हुई लियोमंड के शब्दों में पुनर्जागरण वह आंदोलन है जिसके द्वारा पश्चिम के राष्ट्रीय मध्य से निकालकर आधुनिक युग में प्रवेश हुए...